Wednesday, January 30, 2013

मैं राम हूँ...

मैं राम हूँ
रघुकुल लाल
दसरथ नंदन
सीतापति राम

मैं हैरान हूँ
कुछ अल्प ज्ञानी
अर्धविक्सित
कलयुगी
स्वघोषित
बुद्धिजीवियों के
बयान से

प्रचार पाने की
लोलुप्ता
या फिर
ओछी मानसिकता
जिन्होने रावण
 के चरित्र को
आदर्श भाई के
दर्जा देकर
कैसी कटुउक्ति है की
रावण ने
बहन के अपमान पर
राजवंश लूटा दिया
और स्त्री के हरण के
बाद भी स्पर्श नही किया
वह रावण महान था

तो सुनो
वह कोई वीर भाई नही था
वह तो नपुंसक कायर था
जिसने अपनी
काम्दग्धा
कलंकनी भगिनी सुर्पणखा
के नाक काटने पर भी
प्राणघातक हमले का
दुस्साहस ना जुटा सका
इस राम पर
और
छल से
हर लिया
मेरी प्राणप्रिया
चोरो की भाँति

जानता था रघुकुल
भुजबल
पराक्रम
खर दुसन सहित
1400 राक्षाषो का
पल में
वध करने वाले
राम और सौमित्र
के पराक्रम का आभाष
था राक्षशराज को
तभी तो छिपा कर ले गया
सीते को
पर स्पर्श का साहस ना कर सका था
यह सोँचकर भी
की राम के महाकूपित
होने का परिणाम क्या होगा
समूची लंका
और संपूर्ण राक्षस
जाति का रक्तिम विनाश

जारी.......


Wednesday, January 16, 2013

कोई अच्छा म्यूज़िक चैनल लगा

क्या कहा
पाकिस्तानी सैनिकों ने
धड़ से अलग कर दिया
किसी एक भारतीय सैनिक
का सर..
वीभत्सता से .
बहूत बुरा हुआ
यार एक कम कर
ये न्यूज़ चैनल बंद कर
कोई अच्छा म्यूज़िक चैनल लगा

क्या फिर
आतंकवादी हमला हुआ
श्रीनगर मे
5 सैनिक शाहिद हुए
यार एक कम कर ना
ये न्यूज़ चैनल बंद कर
कोई अच्छा म्यूज़िक चैनल लगा

लिखता हूँ
और मिटाता हूँ
कुछ इस तरह की पंक्तिया
"उठाओ हथियार
करो प्रहार
वीरो,देशभक्तो
...............
और जाने क्या क्या"

और जब पढ़ता हूँ
खुद इन पंक्तियों को
तो कोई अट्टहास करता है
बड़े जोरो से..
 मेरे अंदर

जब इतना उबाल हो के भी
उफन के बाहर आने का साहस
नही पतीले से
तो किसी और से
उम्मीद..
कायरता है

क्या कहा
एक बार फिर
देश की सरकार ने
कड़े शब्दो मे निंदा की है
पाकिस्तानी करतूतो की..
इनकी @$@#@ @$@# @#$@#
भाई एक कम कर
ये न्यूज़ चैनल बंद कर
कोई अच्छा म्यूज़िक चैनल लगा