Wednesday, June 19, 2019

चरित्रहीनता


चौड़े सिने से
कहता है वो
मेरी कई गर्ल फ्रेंड थी
शादी के पहले..

 चियार कर दाँत
 फिर वोही कहता है
 और सुनता है
 तेरी पड़ोसन हॉट है...

 करता है कुत्सित
 मज़ाक
 कहते हुए की
 साली होती है आधी घरवाली...
 फिर
 लगते ठहाके
 ज़ोर के
 पूरे परिवार मित्र-मंडल के'

बेटे की
ट्यूशन टीचर
मल्लिका शेरावत
की तरह लगती है
और मल्लिका शेरावत
बिकनी मे पटाखा लगती है

ये रोजमर्रा की
सार्वजनिक बातें हैं
उसके जीवन की
पर विचित्र किंतु सत्य
कोई काला दाग नही
उसके चरित्र पर
ना उसके परिवार वाले
को लगती है कोई
शर्मिंदगी वाली बात


कल सुना उसको बात करते
हुए की उसके ऑफीस की
कोई सिंगल मॉम है
जो लंच पर जाती है
अपने कालीग के साथ
हर रोज
चरित्रहिन

उसकी वोही एक्स
गर्लफ्रेंड जिसने
उसे किया था डंप
करके शादी  अब
यू सए मे है सेटल
कैरेक्टर लेस

कल से दुखी है
बहूत दुखी
जान कर की
उसकी पत्नी का
किसी क्लास मेट
पर क्रश था

जो करता है स्केन
हर ऑपोसिट जेंडर
 को
ऐसे की निगाहे रूह तक भेद दे
वोही घबराया हुआ
अब घूमता
भीड़ में
अपने पत्नी और बहनो के साथ..
 जैसे हज़ारो भेड़िए हो
 उसके इर्द गिर्द

Saturday, June 15, 2019

एक अधपकी ..कच्ची कविता..

मैं कोशिश करता हूँ
सबसे पहले याद की..
आपकी
तो याद आती है
वो तस्वीर का दिन
जो हमने ली थी किसी
गार्डेन में
जब चुभ रही थी मुझे घास
और आपने बिछा के अपना रुमाल
बिठाया था मुझे

फिर मेरे जनमदिन पर
वो लंबी सी टॉय राइफ़ल..
पहले दिन ही महँगे से बैट
के टूट जाने पर
आपने नही डांटा

वो डाँट कर भी आपका लाना कॉमिक्स
वो हर शाम की ५ किमी लंबी
इवनिंग वॉक
और उस शाम की ढेरो कहानियाँ
फिर रास्ते मे पड़ने वाले एक छोटे से
होटेल की वो टेस्टी सी कलाकंद

मेरी हर एक ज़िद और सपने
पूरे करने के लिए
किया अथक परिश्रम
आपके पसीने की सुगंध
आपके चौड़े से हथेली का
स्पर्श
और गोद में बैठने
पर वो राजकुमार वाली फीलिंग



पापा सूपरमेन होते है
मेरे भी हैं
और मैं भी बनूंगा
अपनी बिटिया
का