Wednesday, June 19, 2019

चरित्रहीनता


चौड़े सिने से
कहता है वो
मेरी कई गर्ल फ्रेंड थी
शादी के पहले..

 चियार कर दाँत
 फिर वोही कहता है
 और सुनता है
 तेरी पड़ोसन हॉट है...

 करता है कुत्सित
 मज़ाक
 कहते हुए की
 साली होती है आधी घरवाली...
 फिर
 लगते ठहाके
 ज़ोर के
 पूरे परिवार मित्र-मंडल के'

बेटे की
ट्यूशन टीचर
मल्लिका शेरावत
की तरह लगती है
और मल्लिका शेरावत
बिकनी मे पटाखा लगती है

ये रोजमर्रा की
सार्वजनिक बातें हैं
उसके जीवन की
पर विचित्र किंतु सत्य
कोई काला दाग नही
उसके चरित्र पर
ना उसके परिवार वाले
को लगती है कोई
शर्मिंदगी वाली बात


कल सुना उसको बात करते
हुए की उसके ऑफीस की
कोई सिंगल मॉम है
जो लंच पर जाती है
अपने कालीग के साथ
हर रोज
चरित्रहिन

उसकी वोही एक्स
गर्लफ्रेंड जिसने
उसे किया था डंप
करके शादी  अब
यू सए मे है सेटल
कैरेक्टर लेस

कल से दुखी है
बहूत दुखी
जान कर की
उसकी पत्नी का
किसी क्लास मेट
पर क्रश था

जो करता है स्केन
हर ऑपोसिट जेंडर
 को
ऐसे की निगाहे रूह तक भेद दे
वोही घबराया हुआ
अब घूमता
भीड़ में
अपने पत्नी और बहनो के साथ..
 जैसे हज़ारो भेड़िए हो
 उसके इर्द गिर्द

1 comment: