वो यूरिया और डिटरजेंट मिला
कर बनाता दूध
दुकान की सब्ज़ीओ को
रंगों से करता ताज़ा
फलों पर लगाता
इंजेक्शन
पकाता उन्हे
ज़हरीली दवाइयों से
उसके दुकान का एप्पल
३ महीने दिखता है
ऐसा जैसे बस अभी किसी डाल
से हो टूटा
बेचता
नकली खोवे
नकली मिठाई
नकली दवा
प्लास्टिक वाले नकली चावल
खाकर पान
गुटखा
थूकता अपने
घर ,बच्चो के पार्क,,दुकान के
इर्द गिर्द
सड़क के किनारे
आवासीय परिवेश मे
बेशर्मी करता
मूत्र विसर्जन
खुलेआम
अपने घर की
रोजमर्रा की गंदगी
बस घर से कुछ फ़ासले
पर ही डालता
खुले में
और सैकड़ो मक्खियों मच्छरो
कोक्करोचों को करता पैदा
रखता अपना
घर साफ
आज मिला था मुझे
अस्पताल में
चिंतित दुखी और क्रोधित
निक्कमी सरकार और व्यवस्था पर
आवेशित
उसका छोटा लड़का बीमार है किसी
अजीब बीमारी से
कहता हुआ
बहूत ज़्यादा गंदगी है दुनिया मे
और लोग बहूत गंदे हैं
कर बनाता दूध
दुकान की सब्ज़ीओ को
रंगों से करता ताज़ा
फलों पर लगाता
इंजेक्शन
पकाता उन्हे
ज़हरीली दवाइयों से
उसके दुकान का एप्पल
३ महीने दिखता है
ऐसा जैसे बस अभी किसी डाल
से हो टूटा
बेचता
नकली खोवे
नकली मिठाई
नकली दवा
प्लास्टिक वाले नकली चावल
खाकर पान
गुटखा
थूकता अपने
घर ,बच्चो के पार्क,,दुकान के
इर्द गिर्द
सड़क के किनारे
आवासीय परिवेश मे
बेशर्मी करता
मूत्र विसर्जन
खुलेआम
अपने घर की
रोजमर्रा की गंदगी
बस घर से कुछ फ़ासले
पर ही डालता
खुले में
और सैकड़ो मक्खियों मच्छरो
कोक्करोचों को करता पैदा
रखता अपना
घर साफ
आज मिला था मुझे
अस्पताल में
चिंतित दुखी और क्रोधित
निक्कमी सरकार और व्यवस्था पर
आवेशित
उसका छोटा लड़का बीमार है किसी
अजीब बीमारी से
कहता हुआ
बहूत ज़्यादा गंदगी है दुनिया मे
और लोग बहूत गंदे हैं
No comments:
Post a Comment