Sunday, May 14, 2023

मैं जंगल हो जाना चाहता हूँ

मैं जंगल हो जाना चाहता हूँ
जैसे एक नदी
या एक बड़ा सा पेड़
एक चट्टान
या की एक पशु
शिकार या शिकारी
एक उड़ता पंछी
बंदा दो मुझे  बस
 घास का फूल
या फीओर बहा दो
जैसे चलती है वान्हा
ठंडी शीतल हवा

एक पगडंडी
जान्हा से अभी कोई
नील गाय  चीतल
या निकला हो कोई हाथी का
एक परिवारिक झुंड
मैं हो जाना चाहता हूँ
मस्तमौला बंदर
या फिर
एक गिलहरी
कुछ भी कुछ भी
जैसे जंगल का
सूनापन
या फिर एक
सिहरन पैदा करती
दहाड़ चिंघाड़
एक बड़ा सा उँचा पहाड़
बस कुछ भी कैसे भी
मैं बस एक जंगल
हो जाना चाहता हूँ.


1 comment:

  1. शानदार जबरदस्त

    ReplyDelete