Friday, April 15, 2011

See you in next birth

I wrote this poem after reading "I too had a love Story"......



सफेद कफ़न से लिपटी
तुम इतनी
खामोश चुप
क्यों
कुछ तो बोलो ना
अपने शोना के लिए
प्लीज़ आँखे खोलो ना

पता है तुम
चुप बिल्कुल अच्छी नही लगती
वो कौन ...हाँ
शशिकला जैसे
हो दिखती
अब तो लडो ना
झगड़ो ना
या रो ही दो
पर प्लीज़ कुछ बोलो ना
ये दो सुंदर आँखे खोलो ना

अच्छा अपनी उस पागल सहेली
का वोही वाला किस्सा
फिर सुना दो
अपने बचपन की
सौ बार सुनाई कहानी
फिर दुहरा दो
मैं ना रोकुंगा
ना कुछ बोलूँगा
बोर भी नही होऊँगा
जानू बोलो ना
ये आँखे फिर से खोलो ना

सगाई हो चुकी है हमारी
उठो 10 दिन बाद शादी है
कितना इंतजार किया था हमने
मैं अकेले कैसे खुशी मनाउँगा
तुम्हारे बिना
कैसे जी पाउँगा
जानू उठ जाओ ना
एक बार फिर से गले लग जाओ ना
देखो तुम्हारी मम्मी पापा
दोनो रो रहे हैं
मुझे ना सही
उन्हे ही चुप करा दो
मैं खुद सम्हल  जाउँगा

उठो ना सोनू
बहुत हुआ
ये आँखे खोलो ना
प्लीज़ प्लीज़ मुझसे
 कुछ तो बोलो ना
माँ इससे बोलो
इस  तरह ना रूठे


शोना ssssssssssss

No comments:

Post a Comment